मदरसे से लौट रहे चार बच्चों पर कुत्ते का अटैक- किया लहूलुहान- लोगों...
कुत्ते ने बच्चों के मुंह प रहमला किया, जिससे वह बुरी तरह से घबराकर चीखने चिल्लाने लगे।
सहारनपुर। मदरसे में पढ़ने के बाद वापस लौट रहे चार मासूम बच्चों पर रास्ते में मिले कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते के काटने से चारों बच्चे बुरी तरह से लहू लुहान हो गए। बच्चों की चीख पुकार को सुनकर लाठी डंडे लेकर दौड़े ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेडकर बच्चों को छुड़ाया। घायल हुए बच्चे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाएं गए, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा के रहने वाले चार बच्चे 6 वर्षीय जैनब, 4 वर्षीय सुमैया, 5 वर्षीय सादाना तथा 6 वर्षीय नबिया मदरसे में पढ़ने के बाद अपने घर लौट रही थी।
इसी दौरान सामने से आए कुत्ते से बचने का जैसे ही बच्चों ने प्रयास किया वैसे ही कुत्ते ने चारों बच्चों पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने बच्चों के मुंह प रहमला किया, जिससे वह बुरी तरह से घबराकर चीखने चिल्लाने लगे।
बच्चों की आवाज को सुनकर लाठी डंडे लेकर दौड़े गांव के लोगों ने कुत्ते को भगाया और बच्चों को उसके चंगुल से छुड़ाया।
लेकिन उस समय तक चारों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे बच्चों के परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।