पूर्व एमएलसी टेंशन में आये- पत्नी से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी

पूर्व एमएलसी के मुताबिक रंगदारी मांगने वाले आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी भी है।

Update: 2024-11-17 06:01 GMT

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी रहे खनन कारोबारी को टेंशन में डालते हुए कई लोगों द्वारा उनकी पत्नी से रंगदारी मांगी गई है। पूर्व एमएलसी के मुताबिक रंगदारी मांगने वाले आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी भी है।

जनपद के पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन कारोबारी हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा से 2 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने के मामले को लेकर हड़कंप मच गया है। खनन कारोबारी की पत्नी की ओर से अधिकारियों को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि गांव में ही रहने वाला एक पक्ष काफी समय से उनके खिलाफ साजिश रच रहा है, जिसके अंतर्गत उनकी संपत्तियों को एक-एक करके खुर्द बुर्द करते हुए बेचा जा रहा है।

फरीदा ने शिकायत में बताया है कि उसके देवर मोहम्मद अली की 11 नवंबर को जमानत हुई है, इसके बाद विपक्षी पक्ष और एक पुलिस अधिकारी की ओर से 13 नवंबर को दी गई धमकी में कहा गया है कि यदि मोहम्मद अली को जेल से बाहर निकालना है तो इसके लिए 2 करोड रुपए देने पड़ेंगे। नहीं देने पर झूठे मामले में फसाने की धमकी दी गई है।

खनन कारोबारी की पत्नी ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई समेत कई दफ्तरों में शिकायत करने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।Full View

Tags:    

Similar News