पूर्व विधायक प्रकाश बेहरा ने बीजद से इस्तीफा दिया

2014 में बेहरा कांग्रेस के टिकट पर सलीपुर विधानसभा सीट से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे।

Update: 2024-10-11 06:08 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के सलीपुर के पूर्व विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने गुरुवार को बीजू जनता दल (बीजद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने अपना इस्तीफा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक को भेजा। बेहरा 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा से इस्तीफा देने के बाद बीजद में शामिल हो गए थे।

उन्होंने बीजद के टिकट पर बाराबती कटक सीट से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे। 2014 में बेहरा कांग्रेस के टिकट पर सलीपुर विधानसभा सीट से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे।Full View

Tags:    

Similar News