पूर्व मंत्री अब IT के निशाने पर- आयकर विभाग खंगाल रहा आजम के मकान

मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के लखनऊ और उनके पैतृक शहर रामपुर समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर रही है।;

Update: 2023-09-13 05:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की सरकार के पतन के बाद निरंतर दुश्वारियां झेल रहे सपा के कद्दावर नेता आजम खान अब आईटी विभाग के निशाने पर आ गए हैं। आयकर विभाग की विभिन्न टीमें कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के राजधानी लखनऊ और उनके पैतृक शहर रामपुर समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर रही है।

बुधवार को राजनीतिक हल्कों में उस समय तेजी के साथ हड़कंप की स्थिति बन गई, जब आयकर विभाग की टीमों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के राजधानी लखनऊ और उनके पैतृक शहर रामपुर, सहारनपुर, समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही का काम शुरू कर दिया।


आयकर विभाग के अफसर अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए मोहम्मद आजम खान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच पड़ताल में लग गए हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं मोहम्मद आजम खान के करीबी नासिर खान के घर पर भी आयकर विभाग की ओर से रेड करते हुए उनके मकान को चारों तरफ से अपने कब्जे में ले लिया है।

घर के बाहर अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं, जिसके चलते किसी को भी मकान के भीतर आने और जाने की इजाजत नहीं है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मोहम्मद आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही शुरू होते ही राजनीतिक हल्कों में सन्नाटा पसर गया है और राजनीति से जुड़े लोगों में तेजी के साथ को खुसर-पुसर शुरू हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News