गैस रिसाव से सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर पांच झुलसे- मचा कोहराम

जालौन के ग्राम कहटा में रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गयी और आग की चपेट में आकर चार बच्चों सहित पांच लोग झुलस गये।

Update: 2023-09-03 12:25 GMT

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के ग्राम कहटा में रविवार को रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गयी और आग की चपेट में आकर चार बच्चों सहित पांच लोग झुलस गये।

घटना आटा क्षेत्र अंतर्गत कहटा गांव की है। गांव में रहने वाले किसान बृजराज (41) के घर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां उनके घर के कमरे में रखे गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव होने लगा। तभी किसान को कमरे से सिलेंडर लीकेज होने की दुर्गंध आई। जैसे ही वह उसे देखने के लिए कमरे में गया और कमरे का दरवाजा खोला, तभी आंगन में जल रहे चूल्हे के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे ब्रजराज और घर के आंगन में खेल रहे उसके बच्चे और पड़ोसियों के बच्चे भी इस आग की चपेट में आ गये। ब्रजराज ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, अचानक मची चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गये।


ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। मगर इस आग की चपेट में चार मासूमों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में पड़ोसियों ने घायलों को निजी वाहन से उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर किसान ब्रजराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News