महाकुंभ का पहला अमृत स्नान- हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा- लगाई डुबकी
सवेरे से ही संगम नगरी में चारों तरफ हर हर महादेव का जयकारा गूंज रहा है।;
प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के पहले अमृत स्नान में तकरीबन 2 करोड़ श्रद्धालु अभी तक आस्था की डुबकियां लगा चुके हैं। संगम में आस्था की डुबकियां लगाने के लिए किन्नर अखाड़ा हर हर महादेव के नारे लगता हुआ पहुंचा है। संगम नगरी में स्नान करने वालों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई है।
मंगलवार को सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ महाकुंभ- 2025 का पहला अमृत स्नान लगातार जारी है। दोपहर 2:00 तक 2 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य कमाने के लिए आस्था की डुबकियां लगा चुके हैं।
हालात संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है। साधु संतों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले महाकुंभ में जूना अखाड़ा समेत साधु संन्यासी और अखाड़ों के संत हर हर महादेव के उद्घोष के साथ स्नान कर चुके हैं।
संगम में स्नान के लिए साधु संन्यासी और नागा पूरे शरीर पर भभूत लपेटने के साथ हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू लेकर भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर संगम तट पर पहुंचे हैं।
सवेरे से ही संगम नगरी में चारों तरफ हर हर महादेव का जयकारा गूंज रहा है। संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 8 किलोमीटर से लेकर 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं का रैला ही रैला दिखाई दे रहा है।