दबदबा बनाने को टोल प्लाजा पर फायरिंग- भागते समय दो कर्मी कुएं में गिरे
पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के शव कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।;
दतिया। दबदबा बनाने के लिए टोल प्लाजा पर पहुंचे दर्जनभर बाइक सवार बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे दो टोल कर्मी पास के खेत के कुएं के भीतर गिर गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आतंक मचाने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल बुधवार को दतिया के डगरई टोल प्लाजा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे 10-12 नकाबपोश बदमाशों द्वारा टोल प्लाजा पर अपना दबदबा बनाने के लिए की गई मारपीट और फायरिंग का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक तकरीबन दर्जनभर नकाबपोश बदमाश चार बाइकों पर सवार होकर मंगलवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे ग्वालियर झांसी हाईवे के चिरुला थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर पहुंचे थे और उन्होंने टोल प्लाजा पर पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे दो कर्मचारी पास के खेत के कुएं में गिर गए, जिससे दोनों की कुएं के भीतर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कुएं में गिरकर करने वाले कर्मचारियों की पहचान हरियाणा के रहने वाले श्रीनिवास परिहार और नागपुर निवासी शिवाजी कांडेले के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के शव कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।