सोसाइटी के नौवें फ्लोर पर आग का तांडव- काबू पाने में जुटे फायरफाइटर्स

महानगर की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के भीतर नौवें फ्लोर पर लगी आग को बुझाने में सोसाइटी के सभी फायर उपकरण फेल हो गए हैं।;

Update: 2023-11-03 05:22 GMT

गाजियाबाद। महानगर की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के भीतर नौवें फ्लोर पर लगी आग को बुझाने में सोसाइटी के सभी फायर उपकरण फेल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स फ्लोर में लगी आग को बुझाने में लगे हुए हैं।

शुक्रवार को महानगर के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के नौवें फ्लोर पर आग लग जाने से सोसाइटी में रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

जैसे ही फ्लैट की बालकनी से आग की तेज लपेट काले धुएं के साथ उठती हुई दिखाई दी, वैसे ही सजग हुए पड़ोसी बाल्टी से पानी फेंककर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग काबू में आने की बजाय लगातार भडकती चली गई।

सोसाइटी में बिल्डर की तरफ से लगाएं गए सभी फायर उपकरणों का आग बुझाने में इस्तेमाल किया गया, लेकिन उन्होंने चलने से इनकार कर दिया। सोसाइटी में किए गए आग बुझाने के इंतजामों के फेल हो जाने के बाद पुलिस और फायर विभाग को घटना की जानकारी दी गई।

Full View

सूचना पाते ही फायर फाइटर्स आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। फायर फाइटर्स लगातार आग पर पानी बरसते हुए उसे काबू में करने में लगे हुए हैं। इससे पहले फायर फाइटर्स ने बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Tags:    

Similar News