गुरुग्राम में हिंसा की आग- लपटों से पड़ोस की दिल्ली सतर्क- पुलिस अलर्ट

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद शुरू हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक जा पहुंची।

Update: 2023-08-02 06:15 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर किए गए पथराव के बाद शुरू हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक जा पहुंची है। मंगलवार की देर रात गुरुग्राम में कई स्थानों पर अंजाम दी गई हिंसा और आगजनी की घटनाओं में भारी संपत्ति दंगाइयों की भेंट चढ़ गई है। हिंसा में अभी तक 5 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि घायल हुए दर्जनों लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गुरुग्राम पुलिस की ओर से की गई अपील में लोगों से कहा गया है कि वह अफवाहों पर कतई भी ध्यान नहीं दें और मदद की जरूरत पड़ने पर तुरंत डायल 112 पर फोन करें

राजधानी दिल्ली के अत्यंत करीब हरियाणा के गुरुग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सांप्रदायिक रूप से दिल्ली के कई इलाके काफी संवेदनशील है, जहां पर पुलिस द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हरियाणा के कुछ जनपदों में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राजधानी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। असामाजिक तत्वों को सावधान करते हुए पुलिस की ओर से कहा गया है कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से पुलिस द्वारा सख्ती के साथ निपटा जाएगा।


मंगलवार की देर रात गुरुग्राम में पटौदी चौक, सेक्टर 67, बादशाहपुर, सेक्टर 70, और सेक्टर 57 जैसे इलाकों में सड़क पर निकले दंगाइयों ने सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने में कतई कोताही नहीं बरती है। सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद पर सोमवार को भी भीड द्वारा आधीरात के बाद हमला किया गया था। यहां भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग कर दी थी। मस्जिद में आग लगाए जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि कुछ घायल हो गए थे।Full View

Tags:    

Similar News