पेपर मिल में लगी आग-कागज के साथ दो लोग जिंदा जले- कई लापता
फैक्ट्री प्रबंधन को जब मामले की जानकारी मिली तो फायर कर्मियों को सूचना देकर आग बुझाने के लिए बुलाया गया।;
सहारनपुर। जिले की नामचीन स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारी कागज के साथ जिंदा ही जल गए हैं। 3 कर्मचारी अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। कागज और गत्तों की वजह से आग इतनी तेजी के साथ धधकी की फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। मौके पर पहुंचे फायर कर्मी रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग को काबू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं ।
सहारनपुर की स्टार पेपर मिल में मंगलवार को आधी रात के बाद लगी आग ने चौतरफा अपना कहर बरपा दिया। देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने चारो तरफ अपना डेरा जमा लिया। रात के अंधेरे में आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री के भीतर आग लगने का यह हादसा हुआ उस समय कई कर्मचारी कागज के बंडलों के बीच सो रहे थे।
आग लगते ही फैक्ट्री के भीतर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री प्रबंधन को जब मामले की जानकारी मिली तो फायर कर्मियों को सूचना देकर आग बुझाने के लिए बुलाया गया। तकरीबन 1 घंटे के अंदर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए। आज सवेरे 8.00 बजे दावा किया गया कि फैक्ट्री में लगी आग के ऊपर कागज काबू पा लिया गया है, परंतु बताया जा रहा है कि कागज तैयार करने के रामैटेरियल में बार-बार आग लगने की घटना हो रही है। हादसे में 2 कर्मचारियों के जिंदा जलकर मौत हो जाने की बात कही जा रही है। हादसे में लापता हुए 3 कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।