हमसफर एक्सप्रेस में आग- उठने लगे धुएं के गुबार- यात्रियों में अफरा तफरी
शनिवार को तिरुचिरापल्ली एवं श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में गुजरात में आग लग गई।;
वलसाड। ट्रैक पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही हमसफर एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन के कोच से आग और धुएं के गुबार बाहर निकलते देखकर यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
शनिवार को तिरुचिरापल्ली एवं श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में गुजरात में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन के कोच के भीतर से आग और धुएं के गुबार उठने लगे। वलसाड जिले में हुई घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
तिरुचिरापल्ली जंक्शन से श्री गंगानगर जंक्शन जाने वाली यह ट्रेन जिस समय वलसाड जिले से होकर गुजर रही थी तो पावर कार ब्रेक वैन कोच में आग और धुआं देखा गया। धुएं के गुुबार देखते ही अफरा तफरी मच गई।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया है कि आग लगने की जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। आनन-फानन में राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर कोच में बैठी सवारियों को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा। इस हादसे में किसी जनहानि की बात अभी तक सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया है कि इस ट्रेन से आग लगे कोच को अलग करने के आगे के लिए रवाना किया जाएगा।