फोम फैक्ट्री में लगी आग ने मचाया कोहराम- दो महिला कर्मियों की मौत

फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने पानी बरसते हुए आग पर काबू पाया है।

Update: 2024-05-30 06:07 GMT

रायपुर। फोम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग ने बुरी तरह से चौतरफा कोहराम मचा दिया है। फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आकर दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है। पांच पुरुष कर्मचारियों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन भीतर फंसी रह गई दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है।

रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के गोंदवारा में स्थापित गद्दे बनाने वाली फोम स्लीप प्रो कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया।

फैक्ट्री के भीतर आग लगने की जिस समय यह घटना हुई उस वक्त सात कर्मचारी भीतर काम कर रहे थे। फैक्ट्री में आग लगते ही भीतर काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पांच पुरुष कर्मचारी तो मौके से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए। लेकिन दो महिला कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर आग में ही फंसी रह गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने फैक्ट्री में फंसी दोनों महिला कर्मचारियों को बाहर निकाला और ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई है।

फैक्ट्री में लगी आग इतनी विकराल थी कि दूर तक धुएं का गुब्बार एवं आग की लपटे दिखाई दे रही थी। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने पानी बरसते हुए आग पर काबू पाया है।

Tags:    

Similar News