गैस सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग- हाईवे पर लगा जाम- पुलिस ने संभाला
मंगलवार को तकरीबन आधी रात के बाद गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दही चौकी स्थित एचपी गैस प्लांट पर जा रहा था।
उन्नाव। गैस सिलेंडर लादकर सड़क पर फर्राटा भर रहे ट्रक में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और नेशनल हाईवे पर चलने वाले यातायात को रोकते हुए जनहानि टालने की कोशिशें शुरू कर दी। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुए। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। लखनऊ- कानपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को तकरीबन आधी रात के बाद गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दही चौकी स्थित एचपी गैस प्लांट पर जा रहा था।
दही मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रक में अचानक से शार्ट सर्किट हुआ जिससे ट्रक में आग लग गई। चालक ने ट्रक में लगी आग को देखकर तुरंत अपनी गाड़ी को रोका और उससे कूदकर अपनी जान बचाई।
उधर हाईवे पर गस्त करती हुई घूम रही पुलिस ने जब दूर से आग की लपटें देखी तो उसने दमकल कर्मियों को इस हादसे की सूचना दी। एसएसओ शिवराम यादव तुरंत दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए।
इसी बीच सीओ सिटी आशुतोष कुमार शुक्ला, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ हाईवे पर पहुंच गए और वहां पर दौड़ रहे यातायात को जहां का तहां रुकवा दिया। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक पुलिस यातायात को रोक कर रखे रही। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। आग बुझने पर घटनास्थल और उसके आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। दमकल और पुलिस की सतर्कता से संभावित हादसा टल गया है।