गांव में लगी आग- धूं धूं कर जलने लगे कई घर- लपटे देख हाहाकार
लकड़ी के बने इन घरों से उठ रही आसमान चूमती लपटों को देखकर गांव में हाहाकार मच गया।
शिमला। भयंकर अग्निकांड ने कोहराम मचाते हुए कई घरों को अपनी चपेट में लेकर जलाना शुरू कर दिया। आसमान चूम रही आग की भयंकर लपटों ने देखते ही देखते कई घरों को जलाकर राख कर दिया है। घरों में मौजूद लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जनपद के रोहडू उप मंडल के समरकोट इलाके के सेरी गांव में सोमवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे गांव के एक मकान में आग लग गई। आसमान चूम रही लपटों ने देखते ही देखते मकान के बराबर में मौजूद कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मकानों की रसोई में रखे सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर मकानों में रखे कपड़े, बिस्तर, बर्तन और खाद्यान्न समेत घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया है। लकड़ी के बने इन घरों से उठ रही आसमान चूमती लपटों को देखकर गांव में हाहाकार मच गया। घरों के भीतर मौजूद लोगों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस भयंकर आग ने पशु शालाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। एक गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में तकरीबन 4 घंटे लग गए।