थर्माकोल फैक्ट्री में लगी आग- आसमान में दूर तक दिखा दूंगा का गुब्बार

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से भी अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।

Update: 2023-02-24 11:26 GMT

गाजियाबाद। विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राठी थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से आसपास के लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई है। आसमान में दूर तक धुएं के काले बादल दिखाई दे रहे हैं। फैक्ट्री से उठ रही आग की लपटें अन्य लोगों को बुरी तरह से दहशत में पहुंचा रही है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से भी अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।

शुक्रवार की दोपहर बाद गाजियाबाद के विजय नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राठी थर्माकोल फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया है कि 8 फायर टेंडरों को मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया है‌। तीन तरफ से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके बराबर में कई अन्य फैक्ट्रियां स्थित है ओम फैक्ट्रियों तक आग को पहुंचने से रोकना फायर ब्रिगेड के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। फैक्ट्री कर्मचारी फिलहाल बाहर निकाल दिए गए हैं। बढ़ती आग को देखते हुए आसपास की दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल बंद करा दिया गया है।

Tags:    

Similar News