आबकारी आयुक्त दफ्तर परिसर में लगी आग- आधा दर्जन गाड़ियां हुई खाक
आग लगने की यह घटना पटाखे की वजह से होना बताई जा रही है।
सहारनपुर। आबकारी आयुक्त दफ्तर के परिसर में लगी आग की चपेट में आकर मौके पर खड़ी आधा दर्जन गाड़ियां जलकर खाक हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिसर में लगी आग पर काबू पाया है। आग लगने की यह घटना पटाखे की वजह से होना बताई जा रही है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज इलाके में आबकारी आयुक्त मेवालाल उत्तम के दफ्तर में खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों में अचानक से आग लग गई। परिसर में मौजूद लोगों को धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, इसके बाद आसमान में आग की ऊंची लपटें उठने लगी। आबकारी दफ्तर में तैनात कर्मचारियों ने जब गाड़ियों को आग में जलते हुए देखा तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
आबकारी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक पानी बरसाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि आग में जलकर राख हुई गाड़ियां अवैध शराब की तस्करी में पकड़ी गई थी जो कई सालों से यहां पर खड़ी हुई थी।