खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग- सूझबूझ से बच गई अनेक लोगों की जान

रसोई घर में खाना बनाते समय हुए गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

Update: 2023-01-13 06:19 GMT

औरैया। रसोई घर में खाना बनाते समय हुए गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना देते हुए स्वयं के प्रयासों से आग के ऊपर काबू पा लिया। समय से आग बुझाने से अनेक लोगों की जान बच गई है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी स्थित एक मकान में जब सवेरे के समय परिवार के लोगों के लिए नाश्ता तैयार किया जा रहा था तो रसोईघर के गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। जैसे ही ग्रहणी ने चूल्हा जलाने को माचिस जलाई वैसे ही सिलेंडर में हुए गैस रिसाव ने आग पकड़ ली, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। रसोई घर में खाना बना रही महिला ने शोर मचाते हुए आग के ऊपर स्वयं ही काबू पाना शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना देते हुए खुद ही आग बुझाने के प्रयासों में लग गए। सामूहिक रूप से किए गए प्रयास आखिरकार रंग ले आए और स्थानीय लोग आग बुझाने में सफल हो गये। हालांकि सूचना पाकर फायर कर्मी मौके पर पहुंच चुके थे, लेकिन आग के बुझने की वजह से वह वापस लौट आएं। समय रहते आग बुझाने से कई लोगों की जिंदगी जाने से बच गई है।

Tags:    

Similar News