होजरी गोदाम में लगी आग- जान बचाने को लोग मकानों से निकलकर भागे

एक बहु मंजिला इमारत में बने बेसमेंट में स्थित स्थित होजरी गोदाम में शनिवार की रात आग लग गई।

Update: 2024-10-27 04:31 GMT

कानपुर। बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में स्थित होजरी गोदाम में आग लगने से बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में ऐसी दहशत फैल गई कि 20 परिवार अपने मकानों से निकलकर भाग लिए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।

औद्योगिक नगरी कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड स्थित बीमा अस्पताल वाली गली की एक बहु मंजिला इमारत में बने बेसमेंट में स्थित स्थित होजरी गोदाम में शनिवार की रात आग लग गई।

होजरी गोदाम से निकलकर बाहर आ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास में स्थित मकान एवं दुकानों के मालिकों में बुरी तरह से दहशत फैल गई।

बिल्डिंग में रहने वाले 20 परिवार अपनी जान बचाने के लिए तुरंत अपने मकानो से निकलकर बाहर आ गए और पुलिस व फायर कर्मियों को होजरी गोदाम में आग लगने के मामले की जानकारी दी।

थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इमारत की बेसमेंट में आग लगी होने की वजह से फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी होजरी गोदाम में लगी आग पर काबू करने में कामयाब रहे। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक लोगों में दहशत पसरी रही। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News