मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग- होटल में ठहरे पर्यटकों में मची.....
मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने होटल स्टाफ समेत पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।;
वाराणसी। बहुमंजिला इमारत में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। होटल के द्वितीय तल पर कोटक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग के अन्य दुकानों और कमरों तक पहुंच जाने के बाद ऊपरी तल पर चल रहे होटल में रुके पर्यटकों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बाहर निकलकर सड़क पर आए कई लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने होटल स्टाफ समेत पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वाराणसी के सिगरा स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रविवार की देर रात आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। होटल के द्वितीय तल पर कोटक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग ने थोड़ी ही देर में बिल्डिंग परिसर की अन्य दुकानों एवं कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।
बिल्डिंग के ऊपरी तल पर चल रहे होटल में मौजूद पर्यटकों में आग की लपटे देखते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बिल्डिंग में फंसे कई लोग किसी तरह निकलकर बाहर सड़क पर आ गए और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।
इसी बीच पुलिस ने फायर अलार्म बजाया और होटल स्टाफ समेत होटल में ठहरे सभी 23 पर्यटकों को फायर करने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर फाइटर ने आग बुझाने की दो गाड़ियों की मदद से तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया है।