नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग- सवारों ने ऐसे बचाई जान
देहरादून से वापस लौटकर आ रही एसयूवी कार अचानक से सड़क पर फर्राटा भरते हुए आग के गोले में तब्दील हो गई।
बिजनौर। देहरादून से वापस लौटकर आ रही एसयूवी कार अचानक से सड़क पर फर्राटा भरते हुए आग के गोले में तब्दील हो गई। जिंदा जलने से बचने को कार के भीतर बैठे लोग किसी तरह चलती कार से बाहर कूद गए। जिसके चलते उनकी जान बच गई। आग में जलकर एसयूवी पूरी तरह से खाक हो गई है।
बिजनौर के रहने वाले कुछ लोग एसयूवी कार में सवार होकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गए थे। शनिवार की देर रात जब यह एसयूवी कार वापस लौटते समय मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 के मीरापुर बैगा के सामने स्थित सड़क पर पहुंची तो अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार से अचानक जब धुआं उठने लगा और वह धू-धू करके जलने लगी तो कार के भीतर बैठे लोगों में अपने जिंदा जलने की आशंका उत्पन्न हो गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने फायर कर्मियों को इस हादसे की सूचना दी। जिस समय तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचे उस समय तक आग कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। फायर कर्मियों ने आग पर पानी डालकर किसी तरह से काबू पाया। लेकिन उस समय तक कार आग में जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।