रेलवे स्टेशन पर लगी आग- उठ रहे धुएं के गुब्बार- फायरकर्मी मौके पर

पश्चिमी बर्धमान के कुल्टी रेलवे स्टेशन पर लगी आग से चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है, आसमान में उठ रहे धुएं के गुब्बार...;

Update: 2023-11-25 05:57 GMT

कोलकाता। पश्चिमी बर्धमान के कुल्टी रेलवे स्टेशन पर लगी आग से चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। आसमान में उठ रहे धुएं के गुब्बार लोगों में दहशत उत्पन्न कर रहे हैं। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर आग पर पानी बरसाते हुए उसे शांत करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

शनिवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्धमान जिले में कुल्टी रेलवे स्टेशन किन्ही कारणों से लगी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से धधक उठा है। रेलवे स्टेशन पर लगी आग से आसमान काले धुएं के बादलों से पट गया है।

रेलवे प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मी रेलवे स्टेशन पर लगी आग के ऊपर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने की में जुटे हुए हैं।

रेलवे स्टेशन पर लगी आग से फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे, पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को बनाने की कोशिशें में लगे हुए हैं।रेलवे स्टेशन पर लगी आग से लोगों में फिलहाल भारी दहशत व्याप्त है।

Full View

Tags:    

Similar News