फैक्ट्री में लगी भीषण आग- मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 1 दर्जन गाड़ियां
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
नोएडा। फेज-2 क्षेत्र में एक कम्पनी में आग लग गई और आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़िया, जिसके माध्यम से दमकमकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार फेज-2 में डी-55 होजरी कंप्लैक्स में एक प्लास्टिक मोल्डिंग कम्पनी है। आज सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद केमिकल और प्लास्टिक दाने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यह गनीमत रही कि अदंर कोई मजदूर नहीं थी वरना कोई जनहानि भी हो सकती थी। आग लगने से लाखों की मशीनरी और मॉल जलकर खाक हो गया। गार्ड ने दमकल विभाग की टीम को सूचना दी, जिसकी सूचना के बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।