सडक के बीचो बीच खूंटा गाड़कर किसानों ने बांधे आवारा पशु

गोवंश से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Update: 2023-06-12 09:55 GMT

सहारनपुर। सड़कों के अलावा गांव देहात एवं जंगल में आवारा घूमने वाले गोवंश से परेशान हुए किसानों ने देवबंद-बड़गांव-नानौता सड़क मार्ग पर बीचोबीच खूंटे गाड़ दिए और उन पर आवारा पशु बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों के इस प्रदर्शन से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बांधे गए पशुओं को खोलकर गाड़े गए खूंटे उखाड़े। तब कही जाकर यातायात चालू हो पाया।


शहरों और गांव देहात की सड़कों एवं जंगल में आवारा घूमने वाले गोवंश से परेशान हुए ग्रामीणों ने बड़गांव-नानौता-देवबंद सड़क मार्ग के गांव महेशपुर बस स्टैंड पर बीचो बीच सड़क पर खूंटे गाड़ दिए और उनके ऊपर आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़कर बांध दिया। गोवंश से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया और सड़क पर खूंटे गाड़कर बांधे गए पशुओं को खोलते हुए खूंटे उखाड़ कर अपने पास रख लिये।


भारतीय किसान मजदूर संघ के प्रिंस राणा ने बताया है कि आवारा घूमने वाले पशु किसानों की फसलों को खाकर बड़ा नुकसान कर रहे हैं। किसानों का आरोप था कि ग्राम पंचायत सचिव ने आवारा पशु नहीं होने की झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया है। एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राव का कहना है कि पंचायत सचिव के रवैया की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News