300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए जुटे किसान- कर रहे जोरदार प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राजधानी पहुंचे किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
लखनऊ। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राजधानी पहुंचे किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के अलावा सिंचाई के लिए फ्री बिजली, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी, बकाया गन्ने के भुगतान समेत कई अन्य मांगों को उठाते हुए किसान जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।
शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राज्य भर के किसानों ने राजधानी लखनऊ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विभिन्न समस्याओं को उठाया है। प्रत्येक महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के अलावा सिंचाई के लिए फ्री बिजली, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी, तथा गन्ने के बकाया भुगतान को जल्द कराने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान अपनी आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन और उत्तर प्रदेश किसान सभा समेत किसानों के 50 से भी ज्यादा छोटे बड़े संगठनों से जुड़े हुए लोग राजधानी में दूरदराज से आकर जमा हुए हैं। इको गार्डन के अंदर हो रही रैली को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पूर्व सांसद हन्नान मौला, मुकुट सिंह समेत कई अन्य किसान नेता राजधानी पहुंच चुके हैं।