आंदोलन से लौटते वक्त किसान की मौत

जींद जिले में सफीदों के बागडू खुर्द गांव के एक किसान की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

Update: 2021-01-30 13:30 GMT

जींद। जींद जिले में सफीदों के बागडू खुर्द गांव के एक किसान की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

वह दिल्ली आंदोलन से किसी कार्यवश अपने गांव लौट रहा था। आज यहां मिली जानकारी के अनुसार बागडू खुर्द का किसान रामपाल पिछले 61 दिन से कुंडली बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था। वह किसी जरूरी कार्यवश अपने गांव लौट रहा था तथा सोनीपत के पास सडक़ दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

सोनीपत पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। किसान का शव शनिवार को गांव में पहुंचा। जैसे ही किसान का शव गांव में पहुंचा तो गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों की मौजूदगी में रामपाल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वार्ता 





Tags:    

Similar News