फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़- दो लोग हुए गिरफ्तार
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घोटाला चल रहा था।
जालंधर। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने देश भर में चलाए जा रहे फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने रविवार को बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 196 फर्जी डिग्रियां, 53 फर्जी स्टांप, छह लैपटॉप, तीन प्रिंटर, एक स्टांप मशीन और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होने बताया कि आरोपियों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट समेत कई कोर्स के लिए फर्जी डिग्रियां जारी की हैं।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घोटाला चल रहा था। पुलिस जांच में फर्जी डिग्री सप्लायरों के देशभर में फैले नेटवर्क का पता चला। पुलिस मामले का जांच कर रही है।