बीजेपी MLA का भी घर नहीं सुरक्षित - चोर ले गए पत्नी की घड़ी एवं लॉकेट

एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस दौड़ धूप करते हुए चोरों की तलाश कर रही है।;

Update: 2025-03-29 10:57 GMT

लखनऊ। राजधानी में पुलिस की पेट्रोलिंग के दावों को उजागर करते हुए घर में घुसे बदमाश भाजपा विधायक की पत्नी की घड़ी और लॉकेट आदि चोरी कर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस दौड़ धूप करते हुए चोरों की तलाश कर रही है।

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में विवेक खंड- 3 में रहने वाले वाराणसी जनपद की अजगरा विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक त्रिभुवन राम ने गोमती नगर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह ज्यादातर अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहते हैं और राजधानी लखनऊ में उनकी पत्नी अकेली रहती है।

भाजपा विधायक ने बताया है कि उनके घर में घुसे बदमाशों ने उनकी पत्नी की सोने की चेन तथा डायमंड का लॉकेट एवं ओमेगा रिस्ट वॉच चोरी कर ली है।

पुलिस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए चोरी कर फरार हुए बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News