टैंक निर्माण और पाइपलाइन बिछने के बाद भी पब्लिक प्यासी- टोटियों से..
खुद टोटियों के हलक पानी के बगैर सूखे रहने की वजह से हमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नौरोजाबाद। पाइपलाइन बिछाने और टैंक निर्माण के बाद भी खुद टोटियों के अलग सूखे पड़े हैं। पब्लिक की प्यास बुझाने के लिए लगाई गई टोटियों से पानी नहीं निकलने की वजह से पब्लिक को पानी लेने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
दरअसल प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल की टोंटी से पानी पहुंचाने के उद्देश्य से उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत रहठा के ग्राम छोटी मोहनी में टैंक निर्माण के साथ ठेकेदार के माध्यम से पाइपलाइन बिछाई गई है।
बताया जा रहा है कि पीएचई विभाग के द्वारा जिस ठेकेदार को ग्राम छोटी मोहनी मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण और पाईप लाइन बिछाने का ठेका दिया गया है, उसने कागजों में काम को पूरा कर दिया है। ग्राम छोटी मोहनी में संबंधित ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव के अंतर्गत आने वाली सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढों तथा पाइप डालने के मजदूर गड्ढों में मिट्टी भरना भूल गए तथा मिट्टी को सड़क में हीं छोड़ दिया। जिसके चलते अब वही मिट्टी बरसात में लोगों के लिए बनेगी। ग्राम छोटी मोहनी के ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा गांव हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए गांव में पाईप लाइन बिछाने का जो कार्य किया गया है वह बहुत ही निचले स्तर का किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन की ऊपर की थोड़ी सी सतह निकाल कर उसमे ही पाईप बिछा दी गईं थी। जिससे पाईप जमीन में पूरी तरह से नहीं दब पे और वह पानी के दबाव के बगैर ही जगह-जगह से बाहर निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घरो के सामने पानी की टोंटी तो लगी है लेकिन उनसे आज तक कभी भी पानी नहीं निकला है। खुद टोटियों के हलक पानी के बगैर सूखे रहने की वजह से हमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश