स्टोन क्रेशर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा- खनन ठेकेदार से भी..

तकरीबन 20 घंटे तक लगातार छानबीन में जुटी रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार को वापस रवाना हो गई है।

Update: 2024-09-27 12:13 GMT

सहारनपुर। स्टोन क्रशर पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तकरीबन 20 घंटे तक चली प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्यवाही के अंतर्गत खनन पर टिकट ठेकेदार से भी पूछताछ की गई है।

जनपद सहारनपुर की तहसील बेहद क्षेत्र के गांव अस्लमपुर बरथा खनन जोन में स्थित स्टोन क्रेशर पर पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले मालिक के स्टोन क्रेशर पर पहुंचे अधिकारियों ने क्रेशर के जरूरी कागजात और स्टाक आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ स्टॉक के कागजात और बिल आदि नहीं होने पर प्लांट पर मौजूद कर्मचारियों एवं जिम्मेदारों से पूछताछ की।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा कुछ खनन ठेकेदारों को भी मौके पर बुलाकर उनसे विभिन्न जानकारियां हासिल की गई। तकरीबन 20 घंटे तक लगातार छानबीन में जुटी रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार को वापस रवाना हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के जिले से कूच कर जाने के बाद अन्य क्रेशर कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।

Tags:    

Similar News