जीने का हौसला- 95 साल की कोरोना मरीज ने किया अस्पताल में गरबा

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए लोगों में हाहाकार मचा रही है।

Update: 2021-05-13 09:02 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए लोगों में हाहाकार मचा रही है। अनेक लोग अस्पतालों में भर्ती होकर जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के विकट होते हालातों के बीच बुलंद हौसलों की मिसाल बन रही एक 95 वर्षीय वृद्धा ने जीने की चाह में अस्पताल के बेड पर जमकर गरबा किया। जिससे अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों का भी कोरोना से लड़ाई लड़ने को हौसला उत्पन्न हुआ।   

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक 95 साल की वृद्ध महिला जो खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती है। लेकिन वह जीवन जीने के हौसलों के साथ अस्पताल के बेड पर गरबा करती हुई दिखाई दे रही है। देखा जाये तो ऐसे वीडियो कोरोना महामारी जैसे संकट की घड़ी में लोगों के भीतर जीवन की एक उम्मीद की किरण की तरह होते हैं। गुजरात के राजकोट के रहने वाले फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपनी पिच्यानवे साल की नानी का वीडियो शेयर किया है। नानी को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वृद्ध और बीमार होने के बावजूद 95 साल की महिला खुशी से ऑक्सीजन मास्क पहने हुए अस्पताल के बिस्तर पर गरबा करते हुए दिखाई देती है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि राजकोट की पिच्यानवें वर्षीय नानी जो कोरोना पॉजिटिव है और हमें वह कोरोना के खिलाफ बुलंद हौसलों के साथ लड़ाई की भावना जगाती है।

Tags:    

Similar News