क्रिसमस पर नहीं पहनी सेंटा की ड्रेस तो नौकरी से निकाल दिया कर्मचारी
हिंदू होने की दुहाई देते हुए सेंटा की ड्रेस पहनने से इंकार कर दिया तो कांप्लेक्स प्रबंधन ने युवक को नौकरी से निकाल दिया।;
आगरा। शॉपिंग कांप्लेक्स में काम करने वाले कर्मचारी ने क्रिसमस के मौके पर जब खुद के हिंदू होने की दुहाई देते हुए सेंटा की ड्रेस पहनने से इंकार कर दिया तो कांप्लेक्स प्रबंधन ने युवक को नौकरी से निकाल दिया। पीड़ित ने इस संबंध में मार्केटिंग मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
महानगर के राजपुर चुंगी इलाके में स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स में काम करने वाले सभी लोगों को प्रबंधन की ओर से क्रिसमस के मौके पर सैंटा की ड्रेस पहनकर काम करने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन कांप्लेक्स में काम करने वाले अमित तोमर ने खुद को हिंदू होना बताते हुए सैंटा की ड्रेस पहनने से इंकार कर दिया। युवक ने कहा कि वह हिंदू है और ईसाई धर्म को नहीं मानता है। यदि कंपनी की कोई यूनिफार्म है तो उसे निश्चित तौर पर मैं पहन लूंगा, लेकिन सेंटा की ड्रेस मैं अपने बदन पर नहीं डालूंगा। अमित का आरोप है कि सैंटा की ड्रेस नहीं पहनने की वजह से प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया है और उसकी अभी तक की बाकी बची तनख्वाह भी रोक ली गई है। उधर हिंदूवादी संगठनों के लोगों को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और कहा कि किसी को जबरिया सेंटा की ड्रेस पहनने को मजबूर नहीं किया जा सकता है। प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जब संगठनों का हंगामा जारी रहा तो पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और मार्केटिंग मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।