BJP नेता के अकाउंट से आया ईमेल- तीन कॉलेजों को बम से उड़ने की धमकी
बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश भेजे जाने से पुलिस और प्रशासन में सनसनी सी फैल गई है।
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक के ईमेल अकाउंट से राजधानी के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। धमकी भरा ईमेल संदेश मिलने के बाद सुरक्षा एवं कानून एजेंसियों द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, एमएस रमैया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी तथा बेंगलुरु इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश भेजे जाने से पुलिस और प्रशासन में सनसनी सी फैल गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही धमकी की पुष्टि के लिए बम निरोधक दस्ते एवं विशेष टीमों को सरकार की ओर से तैनात किया गया है, इसके स्रोत का पता लगाने के लिए राजधानी के हनुमंत नगर थाने में मुकदमा कायम किया गया है।
उधर धमकी मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। राजधानी के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज को यह धमकी भरे ईमेल तमिलनाडु यूनिट के भाजपा नेता एस शेखर के अकाउंट से भेजे गए हैं। लोकप्रिय अभिनेता एवं पूर्व विधायक एस शेखर के अकाउंट से भेजे गए ईमेल में दावा किया गया है कि साजिश के हिस्से के रूप में चुनिंदा कॉलेज में बम रखे गए हैं।