50 गांवों में दो दिन से ठप्प पड़ी विद्युत आपूर्ति- धरने पर बैठे BJP MLA

50 गांवों में दो दिन से ठप्प पड़ी विद्युत आपूर्ति से क्षुब्ध ग्रामीणों ने स्थानीय BJP MLA के साथ बिजली घर पर धरना दिया।;

Update: 2023-09-11 12:45 GMT

बुलन्दशहर। जनपद की शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पहासू समेत 50 गांवों में दो दिन से ठप्प पड़ी विद्युत आपूर्ति से क्षुब्ध सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक के साथ बिजली घर पर धरना दिया ।

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि कस्बा पहासू क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था के विरुद्ध उनसे शिकायत कर रहे थे। इस संदर्भ में उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के आल्हा अधिकारियों से संपर्क कर बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कहा था। पिछले दो दिनो से कस्बा पहासू तथा आसपास के 60-70 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। किसान अपने काम सही प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। इससे क्षुब्ध होकर आज सुबह 11:30 बजे ग्रामीण बिजली घर पर इकट्ठे हुए तथा अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद संबंधित अधिकारी लापरवाही का परिचय दे रहे हैं इससे बीजेपी की छवि पर भी काफी फर्क पड़ रहा है और वह अपने क्षेत्र की जनता को संतुष्ट भी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वह आज यहां धरने पर बैठ गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News