इस बात को लेकर घर घर जाकर कुंडी खड़खड़ाएंगे बिजलीकर्मी- हुआ करार
पावर कॉरपोरेशन निगम की ओर से घर-घर जाकर बिजली बिल का भुगतान प्राप्त करने की योजना को तैयार किया गया है।
लखनऊ। चार संस्थाओं के साथ हुए करार के अंतर्गत अब उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर उपभोक्ताओं के मकान की कुंडी खड़खड़ाएंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निगम की ओर से घर-घर जाकर बिजली बिल का भुगतान प्राप्त करने की योजना को तैयार किया गया है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए विद्युत विभाग की ओर से चार संस्थाओं के साथ करार किया गया है, जिसके चलते इन संस्थाओं के लोग बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर उनसे बिल की वसूली करेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
विद्युत विभाग की योजना के मुताबिक बिल कलेक्शन के लिए एजेंसी द्वारा अलग-अलग डिवीजन में काउंटर भी खोले जाएंगे, जहां पर बिजली उपभोक्ता अपने बिजली के बिल आसानी के साथ जमा कर सकेंगे।
जानकारी मिल रही है कि गोरखपुर जोन में मेसर्स सरल ई-कॉमर्स लिमिटेड, मेसर्स राणा पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड, मेसर्स बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड तथा मेसर्स वयम टेक्नोलॉजी लिमिटेड को बिजली निगम की ओर से घर-घर जाकर बिल वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी तरह की गलतफहमी उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए बिजली विभाग के साथ करार करने वाली एजेंसियां अपने कर्मचारियों को ड्रेस एवं आई कार्ड भी उपलब्ध कराएंगी।