सिलेंडर गिरने से इलेक्ट्रीशियन के सिर के उड़े चिथड़े- सड़क पर फैले

आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2024-10-25 11:12 GMT

हल्द्वानी। स्वीट्स हाउस की दुकान के ऊपर बने गोदाम में चढ़ाया जा रहा गैस सिलेंडर नीचे खड़े इलेक्ट्रीशियन के सिर पर गिर गया, जिससे उसके सिर के चिथड़े उड़ गए और मांस सड़क पर बिखर गया। 42 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

हल्द्वानी के सिंधी चौराहे के पास स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस की दुकान के ऊपर बने गोदाम में गैस सिलेंडर चढ़ाया जा रहा था, इस दौरान किच्छा के वार्ड नंबर 5 के बंदिया भट्टा का रहने वाला 42 वर्षीय लालता प्रसाद उर्फ विक्की स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में लगे एसी को रिपेयर करने के लिए वहां पहुंचा था।

इसी दौरान जिस समय सिलेंडर ऊपर चढ़ाया जा रहा था तो चैन टूटने के कारण सिलेंडर दो मंजिल की ऊंचाई से नीचे खड़े लालता प्रसाद के ऊपर गिर गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया और मांस के हिस्से सड़क पर इधर-उधर बिखर गए।

आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान स्वीट्स हाउस संचालक और उसके कारीगर अपनी दुकान को बंद करके मौके से फरार हो गये।

सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने पुलिस पर मामले को रफा दफा करने का भी आरोप लगाया और इसे लेकर उनकी पुलिस के साथ झडप भी हुई।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस के मालिक और सिलेंडर चढ़ाने वाले दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News