पंचायत चुनाव के लिए आज मिलेगा चुनाव चिन्ह

पंचायत चुनाव के विभिन्न पदो पर किये गये नामांकन पत्रो की जांच पूरी कर ली गई है ।

Update: 2021-04-21 06:00 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे पंचायत चुनाव के विभिन्न पदो पर किये गये नामांकन पत्रो की जांच पूरी कर ली गई है । आज वैध उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह वितरित किया जायेगा। इसी के साथ चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच जायेगा।

आधिकारिक सूत्रो ने यहां कहा कि जिले के सभी 14 विकास खण्ड क्षेत्रो में 17 व 18 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसके बाद 19 और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसमें विभिन्न पदों के सौ से अधिक उम्मीदवारों के पर्चे अवैध घोषित कर दिए गए। इससे कई दावेदार बिना चुनाव लड़े ही मैदान से बाहर हो गए,उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं। वह आज नाम वापस ले सकते हैं।

इसके बाद सभी को चुनाव चिह्नों का वितरण कर दिया जाएगा।सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी को अपने प्रचार करने के लिए एक गाड़ी की अनुमति लेनी पड़ेगी । वहीं सभी प्रत्याशियो को कोविड-19 के नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा नही तो उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी । 



Tags:    

Similar News