विधायकों के घरों पर हमला करने वाले आठ उग्रवादी किये गिरफ्तार

इंफाल वेस्ट के पटसोई पुलिस ने 16 नवंबर को विधायकों के घर आग लगाने के आरोपी को पकड़ा था।;

Update: 2024-11-30 11:59 GMT

इंफाल। पुलिस और विधायकों के घरों पर तोड़फोड़ और आगजनी करने के आरोप में आठ लोगों को पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया है। उधर मणिपुर में हाल ही के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद मैतेई और कुकी संगठन एनआईए की रडार पर है।

शनिवार को मणिपुर पुलिस ने विधायकों एवं पुलिस के मकानों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले लोगों में शामिल 8 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

शनिवार को की गई अरस्टिंग से पहले पुलिस द्वारा इंफाल वेस्ट के पटसोई पुलिस ने 16 नवंबर को विधायकों के घर आग लगाने के आरोपी को पकड़ा था। बाकी सभी आरोपियों की अब गिरफ्तारी की गई है।

उधर हाल ही में मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं के बाद सक्रिय हुए एनआईए के रडार पर मैतेई संगठन अरामबाई टेंगोंल के सुप्रीमो कोरो नगनवा खुमान और कुकी संगठन के प्रमुख आ गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News