जानलेवा गर्मी से बचाने की कवायद- स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की.....

सरकार ने कहा है की बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे।

Update: 2024-06-14 11:12 GMT

लखनऊ। आसमान से आग के रूप में बरस रही गर्मी की मार से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार कवायद की जा रही है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राज्य के परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां आगामी 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। सरकार ने कहा है की बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे।

शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि वातावरण में व्याप्त भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के शिक्षक संगठनों की ओर से गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की डिमांड की गई थी।

उन्होंने बताया है कि प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजेंगे पत्र में कहा था कि पूरा उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी एवं लू की मार बेहाल हो रहा है। ऐसे हालातों के बीच परिषदीय स्कूलों को 18 जून से खोलना छात्र-छात्राओं के लिए किसी भी दशा में हितकर नहीं होगा। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाए।

शिक्षक संगठनों के लेटर का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अब भीषण गर्मी को देखते हुए परिषद दिए स्कूलों में 24 जून तक गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बच्चों के लिए 28 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।

Tags:    

Similar News