AK फार्म छापेमारी को पहुंची ED की टीम पर हमला- बड़े अफसर भी जख्मी

एडिशनल डायरेक्टर के जख्मी होने के बावजूद टीम ने छापा मार कार्यवाही को जारी रखा है।

Update: 2024-11-28 05:45 GMT

नई दिल्ली। साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले की जांच के सिलसिले में पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम के ऊपर तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने अटैक कर दिया। इस हमले में ईडी के बड़े अधिकारी भी जख्मी हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र के बिजवासन इलाके में एके फार्म पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाइयों ने हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में छापा मार कार्यवाही करने के लिए एके फार्म पर पहुंची थी।

साइबर ऐप धोखाधड़ी के मामले में छापा मार कार्यवाही के दौरान किए गए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत की गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस अटैक में इंफोर्समेंट ऑफिसर को मामूली चोट आई है। उधर एक न्यूज़ एजेंसी की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि एडिशनल डायरेक्टर के जख्मी होने के बावजूद टीम ने छापा मार कार्यवाही को जारी रखा है।Full View

Tags:    

Similar News