झूला ब्रांड डालडा कारोबारी के ठिकानों पर ED की रेड- बाजारों में हड़कंप

10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज सवेरे एक साथ छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया गया है।

Update: 2024-06-21 11:27 GMT

वाराणसी। चार पांच दशक पहले फेरी लगाकर कपड़ा बेचना छोड़कर झूला ब्रांड डालडा वनस्पति तेल बनाने का काम शुरू करते हुए दोनों हाथों से धन बटोरने वाले उद्योगपति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक साथ छापा मार कार्यवाही शुरू किए जाने से बाजारों में हड़कंप मच गया है। छापा मार कार्यवाही कर रही ईडी द्वारा किसी को भी अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

शुक्रवार को वाराणसी के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के वाराणसी स्थित आवास समेत देश के सात राज्यों के 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज सवेरे एक साथ छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया गया है।

झुनझुनवाला के खिलाफ सीबीआई द्वारा वर्ष 2019 के दौरान तकरीबन 900 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले में मनी लांड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी एंट्री की गई है। जानकारी मिल रही है कि उद्योगपति के आवास एवं अन्य ठिकानों के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं और भीतर किसी को भी अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं की गई है। जांच पड़ताल कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मौके पर मिले सभी लोगों के मोबाइल जप्त करते हुए दो लैपटॉप तथा कई फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया है।Full View

बताया जा रहा है कि मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्यवाही का सामना कर रहे दीनानाथ झुनझुनवाला तकरीबन 4 से 5 दशक पहले तक फेरी लगाकर इधर-उधर कपड़ा बेचने का काम करते थे। बाद में जब उन्होंने झूला ब्रांड डालडा वनस्पति तेल बनाना शुरू किया तो उनकी पांचों उंगलियां तेल के खेल से धन से सराबोर हो गई।

Tags:    

Similar News