चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा
ईडी की टीम की ओर से चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के नागपुर दफ्तर समेत पूरे भारत में 14 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है
नई दिल्ली। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। चर्च के नागपुर स्थित दफ्तर समेत भारत भर में 14 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय भोपाल में दर्ज एक मामले के सिलसिले में ईडी की टीम की ओर से चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के नागपुर दफ्तर समेत पूरे भारत में 14 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।
इस रेड को लेकर एड़ी के अफसरों ने कहा है कि सीएनआई के जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले से यह छापामार कार्यवाही संबंधित है। एक अफसर ने बताया है कि शहर के सदर इलाके में स्थित प्रोटेस्टेंट संप्रदाय के सीएनआई के दफ्तर की गंभीरता के साथ तलाशी ली जा रही है। वर्ष 2022 के सितंबर महीने में बिशप पीसी सिंह को उनके खिलाफ एक अपराध दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के नागपुर स्थित हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने उस समय जबलपुर में बिशप के निवास से तकरीबन 1.6 करोड रुपए की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद की थी।