छापे से कांग्रेस अध्यक्ष के घर ईडी की दस्तक- MLA के घर भी रेड
ED की टीमों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मकान के साथ-साथ निर्दलीय विधायक के आवास पर भी छापामार कार्यवाही की गई है।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मकान के साथ-साथ निर्दलीय विधायक के आवास पर भी छापामार कार्यवाही की गई है। जिसे हाल ही में कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है।
बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापामार कार्यवाही की गई है।
पेपर लीक मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा आज कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला, जिसे हाल ही में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है, उसके आवास पर भी छापे मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि राज्य की गहलोत सरकार ने कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को बचाने में काफी रुचि दिखाई थी।
जानकारों का कहना है कि कांग्रेस में शामिल होते ही निर्दलीय विधायक हुडला प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आ गए हैं। पेपर लीक मामले को जोर-जोर के साथ उठाने वाले बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल को निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला का धुर विरोधी माना जाता है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सीकर स्थित कलाम कोचिंग पर भी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा चुका है। कोचिंग सेंटर के संचालक कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी होना बताए गए हैं।