देश के कई राज्यों में भूकंप से हिली धरती- दहशत में लोग निकले बाहर

भारत में भूकंप से जान और माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।;

Update: 2025-01-07 05:16 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, एनसीआर, बिहार और पश्चिम बंगाल में सवेरे के समय भूकंप के झटका लगते ही लोग दहशत में आ गए। सो रहे लोग झटके महसूस होते ही नींद को भूलकर दहशत में आते हुए अपने घरों से बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर आ जाए भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।

मंगलवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में सवेरे 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज आए भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होना बताया गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 गई है।

उधर चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज आए भूकंप से चीन के तिब्बत में 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 38 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 6:30 बजे आए भूकंप का असर नेपाल और भूटान समेत भारत के सिक्किम एवं उत्तराखंड में भी दिखाई दिया है। हालांकि फिलहाल भारत में भूकंप से जान और माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।Full View

Tags:    

Similar News