कानों में लगा ईयरफोन मचा गया युवक के परिजनों में कोहराम

युवक की मौत से परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Update: 2024-02-16 06:33 GMT

बिजनौर। कानों में एयरफोन लगाने के बाद उसकी लीड को मोबाइल से कनेक्ट करके गानों की मस्ती में झूमते हुए जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गई है। रेलवे लाइन पार कर रहे युवक के रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने से हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मका हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

शुक्रवार को नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मुहल्ला पठानपुरा का रहने वाला 25 वर्षीय अजान पुत्र अब्दुल वाहिद उर्फ सिद्धू नजीबाबाद स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था।

इस दौरान उसने अपने कानों में मोबाइल के ईयर फोन की लीड लगा रखी थी, जिसके चलते गाने की मस्ती में झूमते हुए जा रहे युवक को रेलगाड़ी के आने का पता नहीं चला और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर परिजनों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद नजीबाबाद पुलिस एवं आरपीएफ मौके पर पहुंची और दो टुकड़ों में विभाजित हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News