नशे में टल्ली चालक हुआ फरार- यात्री बस चलाकर पहुंचा रोडवेज स्टैंड
मथुरा जा रहा रोडवेज चालक रास्ते में शराब के नशे में टल्ली होने के बाद यात्रियों से भरी बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मथुरा। यात्रियों को लेकर आगरा से चलकर मथुरा जा रहा रोडवेज चालक रास्ते में शराब के नशे में टल्ली होने के बाद यात्रियों से भरी बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाद में एक यात्री बस को चला कर आगरा से मथुरा पहुंचा और यात्रियों ने रोडवेज अफसरों से चालक के जानलेवा कारनामे की जानकारी दी। दरअसल मथुरा डिपो की बस को लेकर चालक बृहस्पतिवार की देर रात आगरा से मथुरा के लिए रवाना हुआ था। यात्रियों से भरी बस को लेकर जैसे ही शराब के नशे में टल्ली चालक ने आगे बढ़ाया, वैसे ही रोडवेज की बस बुरी तरह से लहराने लगी।
इस दौरान लहराती हुई चल रही बस डिवाइडर से टकराने से बाल-बाल बची, यात्रियों ने जब चालक को गलत गाड़ी चलाने को लेकर खरी-खोटी सुनानी शुरू की तो वह यात्रियों से भरी बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद बस के भीतर यात्रा कर रहे 30 वर्षीय संकल्प कुमार, जो बलदेव पुरी मानस नगर का रहने वाला है और आगरा की एक प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर तैनात है, ने यात्रियों के आगे खुद बस चला कर ले जाने का प्रस्ताव रखा। बस में बैठे यात्री उसकी बात पर सहमत हो गए। इसके बाद टेक्नीशियन संकल्प रोडवेज की इस बस को सुरक्षित तरीके से चला कर मथुरा रोडवेज बस डिपो पहुंचा। वहां पर पहुंचे यात्रियों ने चालक की जानलेवा करतूत की जानकारी दी। बस के सुरक्षित पहुंचने पर सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली और वह बस से उतर कर अपने अपने गंतव्य की ओर चले गए।