इस शहर में पीपल के नीचे मरे दर्जनों कौवे- होली पर मरे थे कुत्ते के..

2 दर्जन से अधिक कौवे पीपल के पेड़ के नीचे मरे हुए मिले हैं।;

Update: 2023-03-13 08:45 GMT

प्रयागराज। गांव में खड़े पीपल के नीचे 2 दिन के भीतर दर्जनों कौवे मरे मिलने से लोगों में खलबली सी मच गई है। 2 दर्जन से अधिक कौवे पीपल के पेड़ के नीचे मरे हुए मिले हैं। इससे पहले होली के दिन आधा दर्जन कुत्ते के बच्चों की मौत हो गई थी।

प्रयागराज के करोल बाग गांव में 2 दिनों के भीतर 2 दर्जन से भी अधिक कौवे मृत पाए गए हैं। पहले शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे मरे हुए कौवों को देखा गया था। यह बात उस समय सामने आई थी जब गांव के बच्चे खेलते खेलते पीपल के पेड़ के नीचे पहुंच गए थे। गांव वालों ने सामान्य घटना मानते हुए पेड़ के नीचे मरे पड़े कौवों को वहां से हटाकर जमीन में दबा दिया था।

रविवार की देर शाम भी जब दर्जन भर से अधिक कौवे उस पीपल के पेड़ के नीचे मरे हुए मिले तो मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में लोगों के बीच खलबली सी मच गई। गांव से होती हुई है बात जब आसपास के इलाके में पहुंची तो मौके पर अनेक लोगों का जमावड़ा लग गया। गांव में रहने वाले रामबाबू ने कहा है कि जहरीला भोजन खाने से कौवे मर सकते हैं लेकिन सभी मरे कौवो के पीपल के नीचे मिलने का लॉजिक समझ में नहीं आ रहा है। गांव वालों ने पीपल के पेड़ के नीचे कौवों के मरने के मामले की जांच की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News