डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी - आठ लोगों की मौत
समाचार लिखे जाने तक एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।;
लखनऊ। आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से चल रही डबल डेकर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि आठ लोगों की इसमें मौत हो गई जबकि लगभग दो दर्जन यात्री घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।
गौरतलब है कि आज कन्नौज जिले के सकरावा थाना इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरैया बॉर्डर के पास तेज रफ्तार से जा रही एक डबल डेकर बस ट्रक में पीछे से घुस गई। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचने लगी।
पुलिस ने इस हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज व तिर्वा के लिए भेज दिया गया था। अब तक इस एक्सीडेंट में आठ लोगों की मौत की खबर है जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। समाचार लिखे जाने तक एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।