ममता के खिलाफ डॉक्टर ने फिर खोला मोर्चा-जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल
पहले से बुरी तरह घिर चुकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ डॉक्टर ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है।
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप एवं मर्डर के मामले में पहले से बुरी तरह घिर चुकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ डॉक्टर ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल करते हुए पूरी तरह से काम बंद कर दिया है।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव को उनके पद से हटाने जैसी कई मांगों को लेकर पहले से ही आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। अपनी मांगों को लेकर अब डॉक्टरों ने बुधवार को कॉलेज स्क्वायर से लेकर धर्मतला तक मार्च निकालने का ऐलान किया है।