पब्लिक की नम आंखों के साथ फूलों की बारिश के बीच DM की विदाई
समारोह में इकट्ठा हुए लोगों ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की तरह विदा हो रही कलेक्टर के ऊपर बौछार कर दी।
मिर्जापुर। स्थानांतरण के बाद बस्ती जा रही जिलाधिकारी के विदाई समारोह में शामिल हुए लोगों की नम आंखों को देखकर कलेक्टर भी भावुक हो गई और कहा कि जितना स्नेह मिर्जापुर में मिला है। उतना कहीं नहीं प्राप्त हो सका है। इस स्नेह को मैं शब्दों के जरिए बयान नहीं कर सकती हूं। समारोह में इकट्ठा हुए लोगों ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की तरह विदा हो रही कलेक्टर के ऊपर बौछार कर दी। दरअसल शासन की ओर से मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का तबादला करते हुए अब उन्हें बस्ती का डीएम बनाया गया है।
मिर्जापुर के पक्का घाट पर आयोजित किए गए समारोह में शामिल होने के लिए जैसे ही दिव्या मित्तल पहुंची तो उपस्थित लोगों ने फूलों की बारिश करते हुए तकरीबन उन्हें पूरी तरह से ढक दिया।
इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के समापन के बाद उनके कलेक्ट्रेट से निकलते वक्त लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ ही जब तक सूरज चांद रहेगा दिव्या मित्तल का नाम रहेगा का नारा बुलंद किया। विदाई समारोह में शामिल हुई डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि आज यहां से घर का सामान बांधते हुए मेरे हाथ और मन दोनों बहुत भारी है। सरकारी नौकरी में आना जाना तो चलता ही रहता है लेकिन मिर्जापुर की जनता ने मुझे जितना प्रेम दिया उसे मैं जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगी। उन्होंने कहा कि भारत माता का मंदिर और गंगा जी का सानिध्य मुझे दुनिया में और कहां मिलेगा? साक्षात शक्ति का निवास है जनपद में। ऐसा मेरा मानना है।