समाधान दिवस में बोले DM SSP- साइबर ठगो से रहे सावधान

शनिवार को शासन के निर्देश पर सदर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।;

Update: 2023-10-07 11:23 GMT
समाधान दिवस में बोले DM SSP- साइबर ठगो से रहे सावधान
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पब्लिक की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अफसरों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।


शनिवार को शासन के निर्देश पर सदर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सदर तहसील के अलावा अन्य स्थानों से अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें उन्हें सौंपकर मौके पर जाकर सभी समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अफसरों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें और निष्पक्ष जांच करते हुए समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर फरियादियों की शिकायत का समाधान करें।


पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसर ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि महिला अपराध से संबंधित शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फरियादियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरुक करते हुए सभी को साइबर अपराध से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से बताया।

सदर तहसील पर आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, क्षेत्रा अधिकारी नगर, क्षेत्राधिकार नई मंडी और उप जिलाधिकारी सदर समेत पुलिस और प्रशासन तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News